त्योहारी सीजन को देखते हुए अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो E सीरीज के भारत में लोकप्रिय होने के बाद MOTO E3 POWER को भारतीय बाजार में उतारा है। मोटो E3 पावर जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस फोन की खासियत ही इसका पावर है यानि की इसकी बैट्री जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि आप सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने के बाद फोन को लगातार 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है।
आज के दौर में स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या ही बैट्री बैकअप है। इसी समस्या को कम करने के लिए इस फोन को मोटोरोला की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। MOTO E3 POWER में बैट्री बैकअप को बढ़ाने के लिए कंपनी ने 3500 एमएच की बैट्री लगाई है।
एक नजर क्या है खास MOTO E3 POWER में
1. फोन में आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम मिलेगा जिसको आप मेमोरी कॉर्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं
2. MOTO E3 POWER में 8 मेगा फिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है
3.ये एक 4 G फोन है जिसमें क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जिसको आपको फोन चलाने में सुविधा होगी
4.फोन ज्यादा देर तक आप बिना चार्ज किए उपयोग कर सकें इसके लिए इस फोन में 3500 एम एच की बैट्री लगाई गई जिसको सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने के बाद आप लगातार 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे
5. फोन आपके पॉकेट पर भी भारी नहीं पड़ेगा, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको सिर्फ 7,999 रुपये ये फोन मिलेगा
इस फोन का सीधा मुकाबला चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के शाओमी 3 से होगा
Source : News Nation Bureau