Advertisment

मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स

लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपने मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। मोटो ज़ेड2 प्ले की कीमत 27,999 रुपये में मिलेगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स

मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन

Advertisment

लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपने मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। मोटो ज़ेड2 प्ले की कीमत 27,999 रुपये होगी। याद रहे कि इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही अमेरिका में लॉन्च किया गया था।

मोटो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी। बुकिंग 14 जून तक चलेगी। आपको बता दें कि मोटो ज़ेड2 प्ले को फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर में 15 जून से बेचा जाएगा। इसके साथ कंपनी ने नए मोटो स्मार्टफोन भी पेश किए जिन्हें पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

और पढ़ेंः सिर्फ 21, 999 रु में लीजिए Iphone 6, फादर्स डे पर फ्लिपकार्ट ने दिया मौका

मोटोरोला ने भारत में इस हैंडसेट का सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। याद रहे कि अमेरिका में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लाया गया था।

लेनोवो ने रिलायंस जियो 4जी डेटा ऑफर का भी ऐलान किया। जियो यूज़र को 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। यह ऑफर आम ग्राहकों के लिए भी है, यानी हैंडसेट प्री-बुकिंग ज़रूरी नहीं है।

मोटो ज़ेड2 प्ले के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।

और पढ़ेंः Iphone 7 plus की तरह दिखेगा One plus 5 स्मार्टफोन, 22 जून को होगी लॉन्चिंग

कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। यह लेज़र और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।

मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है। यह 5.99 मिलीमीटर मोटा है। 

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

moto samrtphones moto z2 play smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment