मोटोरोला कंपनी अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी मोटो एक्स4 स्मार्टफोन को खासकर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करेगी।
स्मार्टफोन के वरिष्ठ निदेशक अय्यप्पन राजगोपाल ने कहा, 'मोटोरोला के साथ फ्लिपकार्ट की पार्टनरशिप से एक्स 4 की लॉन्चिंग के साथ कंपनी नई ऊंचाईयां छूने को तैयार है। मोटोरोला फोन ने हमारे बड़े और बढ़ते ग्राहक इसकी डिजाइन से प्रभावित है।'
मोटो एक्स 4 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 चिपसेट प्रोसेसर है। इसमें 3 और 4 जीबी रेम के दो वेरिएंट होंगे। इसमें 3,000 एमएएच बैटरी दी गई है।
और पढ़ेंः ट्विटर में हुआ बड़ा बदलाव, अब 140 नहीं 280 कैरक्टर में कीजिए ट्वीट
मोटोरोला मोटो एक्स4 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद होगी जोकि गोरिल्ला ग्लास से कवर होगी।
फ्रंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसके अलावा, इसमें एक एलईडी फ्लैश वाला 16 एमपी सेंसर और सेल्फी के लिए एफ / 2.0 का एपर्चर है।
और पढ़ेंः 5000mah बैटरी वाले Gionee M7 Power स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स
Source : News Nation Bureau