MOTO G6 PLUS फास्ट चार्जिंग और 6 जीबी रैम के साथ लांच, सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप

मोटो जी6 प्लस में 3डी ग्लास बैक, 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा है, जो ड्युअल ऑटो फोकस पिक्सल टेक्नॉलजी के साथ ही स्मार्ट कैमरा सॉफ्टवेयर से लैस है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
MOTO G6 PLUS फास्ट चार्जिंग और 6 जीबी रैम के साथ लांच, सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप

मोटो जी 6 (फोटो - ट्विटर)

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी6 प्सल भारतीय बाजार में 22,499 रुपये में लांच किया, जिसमें नवीनतम कैमरा प्रौद्योगिकी के साथ फास्ट चार्जिग फीचर दिया गया है। इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के सात 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'मोटो जी6 प्लस में 3डी ग्लास बैक, 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा है, जो ड्युअल ऑटो फोकस पिक्सल टेक्नॉलजी के साथ ही स्मार्ट कैमरा सॉफ्टवेयर से लैस है, जिसमें स्पॉट कलर, सेलेक्टिव ब्लैक एंड व्हाइट, फेस अनलॉक और क्यू आर कोड स्कैनर शामिल है।'

और पढ़ें : Huami ने 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की, जानिए कीमत और फीचर्स

इसमें गूगल लेंस है, जो कैमरा सॉफ्टवेयर के साथ ही समेकित है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है जो ग्रुप सेल्फी, ब्यूटिफिकेशन, मैनुअल मोड, टाइम लैप्स और स्लो मोशन वीडियो रिकार्डिग जैसे फीचर के साथ है।

और पढ़ें : नोकिया 9 में होंगे पांच रियर कैमरे, लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, ये होंगे डिज़ाइन और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले हैं, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:( है और इसमें डॉल्वी ऑडियो प्रीसेट मोड्स में मौजूद है। इस फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी जो 'टर्बो पॉवर' 15 वॉट चार्जर के साथ आता है।

Source : IANS

moto smartphone Motorola moto g6 plus
      
Advertisment