लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला मोटो सीरीज का नया फोन मोटो ई4 12 जुलाई को लांच करेगी। इस फोन में 5,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है। इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैडकोर प्रोसेसर है जो 2जीबी रैम/16 जीबी रोम तथा 3जीबी रैम/32 जीबी रोम के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर चलता है।
इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसकी बैटरी है जो घंटों तक खत्म नहीं होती है फास्ट चार्जिग क्षमता से लैस है।
और पढ़ेंः रिलायंस जियो के ग्राहकों के डेटा बेस में सेंध, कंपनी ने कहा सभी डेटा सुरक्षित
इस डिवाइस में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
मोटो ई4 प्लस, मोटो ई4 की तुलना में थोड़ा ही बड़ा है। डिज़ाइन में कुछ बदलाव ज़रूर किए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि इसके फ्रंट पैनल पर एक होम बटन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड होगा।
और पढ़ेंः Redimi Note 4 ने ब्रिक्री के मामले में तोड़ा हर रिकॉर्ड, शाओमी का मुनाफा 328 फीसदी तक बढ़ा
Source : IANS