दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। अमेरिकी कंपनी स्पेस एक्स द्वारा निर्मित इस रॉकेट की लॉन्चिंग के बाद लोगों में उत्साह देखा गया।
इस बार खास बात यह है कि इस रॉकेट के साथ एक स्पोर्ट्स कार भी भेजी गई है। फाल्कन हेवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो लगभग दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है। इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं और इसकी लम्बाई 230 फुट है।
यह 64 टन का भार वहन करने में सक्षम है। इसकी ताकत 18 एयरक्राफ्ट-747 के बराबर है।
और पढ़ें: चीन के खिलाफ ASEAN, कहा- बीजिंग की दादागिरी से बढ़ रहा तनाव
लॉन्चिंग से पहले स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि 50 साल पहले जिस पैड से मानव के चांद पर जाने के सफर की शरुआत हुई थी। वहां पूरी दुनिया के लोग सबसे बड़े रॉकेट और आतिशबाजी के प्रदर्शन के लिए वहां पहुंच रहे हैं।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट को टेस्ला के बिलेनियर एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने बनाया है।
और पढ़ें: मालदीव पर तय नियमों का पालन करेगा भारत, तैयार रहेगी सेना !
Source : News Nation Bureau