Advertisment

दिल्ली में डेंगू के मामलों में गिरावट, दो मौतें दर्ज, संख्या पहुंची 17

दिल्ली में डेंगू के मामलों में गिरावट, दो मौतें दर्ज, संख्या पहुंची 17

author-image
IANS
New Update
Moquito

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राजधानी दिल्ली में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है, वहीं इस वर्ष डेंगू के कुल 9414 मामले दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, डेंगू के कारण जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें एक 54 वर्षीय महिला और एक 9 वर्षीय बालिका शामिल है।

दिल्ली में बीते कुछ हफ्तों के मुकाबले इस सप्ताह डेंगू के कम मामले सामने आए, रिपोर्ट में बताया गया की इस सप्ताह डेंगू के कुल 154 मामलों की पुष्टि हुई है।

यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं। वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 9414 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 1138 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं।

यदि पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए। वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी।

रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2533 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2616 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1113 मामले दर्ज किए गए हैं।

हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 3, दिल्ली कैंट में 3 मरीज तो वहीं 55 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment