भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला केरल में सामने आया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने ये जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि दुबई से केरल लौटे 31 साल के व्यक्ति को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। शख्स में मंकीपॉक्स बीमारी की पुष्टि हुई है।
जॉर्ज ने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। उसके निकट संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
देश में पहला मामला 14 जुलाई को केरल के कोल्लम में दर्ज किया गया था, जब संयुक्त अरब अमीरात से आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS