logo-image

मंगोलिया में 2,273 नए कोविड संक्रमित मामले मिले

मंगोलिया में 2,273 नए कोविड संक्रमित मामले मिले

Updated on: 27 Jan 2022, 03:25 PM

उलानबटोर:

मंगोलिया ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,273 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,37,008 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कुल 70,992 कोविड-19 मामले सक्रिय हैं।

इस बीच, पिछले दिनों दो और मरीजों की मौत के बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,029 हो गई।

नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के अनुसार, ओमिक्रॉन के मामले वर्तमान में देश में 90 प्रतिशत से अधिक हैं।

अब तक देश की 34 लाख की कुल आबादी के 66.7 प्रतिशत लोगों को दो कोविड वैक्सीन की डोज मिल चुकी है, जबकि 10,02,623 लोगों को तीसरी डोज मिल चुकी है। 76,100 से अधिक मंगोलियाई लोगों ने चौथी डोज ले ली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.