Microsoft ने मंगलवार को ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 S को लॉन्च किया है। ये खास स्टूडेंट को ध्यान में रख कर बनाई गई है। माना जा रहा है कि इसे माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से गूगल Chrome OS के जवाब के रुप में लॉन्च किया है। जो कि एक क्लाउड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है और स्कूलों में काफी पॉपुलर है।Windows 10 S को PC के लिए करीब 12 हजार रुपये में लॉन्च किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के एक्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट टेरी मायर्सन ने इस विंड की जानकारी दी। Windows 10 S में s का मतलब सोल बताया गया है। इस विंडो में प्री इंस्टाल्ड ऐप्स और विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स ही चलेंगे।
और पढ़ें:1,500 रुपये का 4G फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Acer, Asus, Dell, Fujitsu, HP, Samsung और Toshiba जैसी कंपनियो से किया पार्टनरशिप किया है। स्टूडेंट को ध्यान में रख कर Office 365 उनके और टीचर्स के लिए मुफ्त रहेगा।
और पढ़ें: SRH Vs DD: दिल्ली- हैदराबाद के मैच में सहवाग-सनी लियोनी के कॉमेन्ट्री का लगेगा तड़का
Source : News Nation Bureau