Micromax Vdeo मॉडल्स भारत में हुए लॉन्च, फोन के दीवाने जानें इसके ख़ास फीचर्स

माइक्रोमैक्स फोन के दिवानों को लिए खास खबर है। कंपनी दो नए स्मार्टफोन लेकर आई है।

माइक्रोमैक्स फोन के दिवानों को लिए खास खबर है। कंपनी दो नए स्मार्टफोन लेकर आई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Micromax Vdeo मॉडल्स भारत में हुए लॉन्च, फोन के दीवाने जानें इसके ख़ास फीचर्स

माइक्रोमैक्स फोन के दिवानों को लिए खास खबर है। कंपनी दो नए स्मार्टफोन लेकर आई है। माइक्रोमैक्स कंपनी ने नए वीडियो 3 और वीडियो 4 हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी की इस सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोन वीडियो 1 और वीडियो 2 की तरह नए फोन में भी वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।

Advertisment

नए वीडियो स्मार्टफोन की सारी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर हैं हालांकि कीमत के बारे कोई जानकारी नही है

Micromax Vdeo 3 के खास फीचर्स

1- एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है।
2- 4जी वीओएलटीई से लैस हैं और डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएंगे।

Micromax Vdeo 4 के खास फीचर्स

1- 5 इंच के शैटर-प्रूफ डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद होगी। 

2- फोन में ब्रश्ड मेटल कवर है।

3- 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर है।

4- 1 जीबी रैम है। 

5- वीडियो 4 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

6- इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
7- स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है।
8- कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी 2.0, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Source : News Nation Bureau

smartphone Micromax Micromax Vdeo 3 Micromax Vdeo 4
Advertisment