डबल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रमैक्स ने अपने नये फोन इवोक डुअल नोट को लॉन्च कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
डबल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन

माइक्रमैक्स ने इवोक मॉडल को किया लॉन्च

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रमैक्स ने अपने नये फोन इवोक डुअल नोट को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको सोनी सेंसर से लैस दो रियर कैमरे मिलेंगे।

Advertisment

इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी कैमर के साथ फ्लैश भी मिलेगा जिससे आप अंधेरे भी आसानी से फोटो खींच सकते हैं। माइक्रोमैक्स का ये फोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

माइक्रमैक्स इवोक में क्या है खास

1. इवोक डुअल नोट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।

2. बात अगर फोन के रैम की करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम के ऑप्शन के साथ मिलेगा।

3. इवोक में डुअल रियर कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दिया गया है जिससे आप शानदार तस्वीर ले सकते हैं।

4. फोन में अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें आपको 4जी वीओएलटीई, वाईफाई 802.11 बीयजी एन, ब्लूटूथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ओटीजी और 3.5 एमएन ऑडियो जैक शामिल हैं।

भारत में ये फोन आपको 9999 रुपये में मिलेगा हालांकि 4 जीबी रैम वाले मॉडल के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।

HIGHLIGHTS

  • माइक्रमैक्स ने इवोक मॉडल को किया लॉन्च
  • ड्यूअल रियर कैमरे से लैस इवोक की कीमत 9999 रुपये

Source : News Nation Bureau

Micromax Evok Dual Note Micromax
      
Advertisment