माइक्रोमैक्स व वोडाफोन ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन, जानें खासियत

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर मंगलवार को सुपरनेट 4जी कनेक्शन के साथ 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है।

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर मंगलवार को सुपरनेट 4जी कनेक्शन के साथ 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
माइक्रोमैक्स व वोडाफोन ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन, जानें खासियत

भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर मंगलवार को सुपरनेट 4जी कनेक्शन के साथ 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन का नाम 'भारत-2 अल्ट्रा' है।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत 2,899 रुपये में माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा। इसके बाद ग्राहक को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा।

खरीदने के 18 महीने बाद ग्राहक को वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद एक बार फिर 18 महीनों बाद ग्राहक को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

माइक्रोमैक्सस के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, 'भारत-सीरीज का लक्ष्य पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहक हैं। वोडाफोन के साथ भागीदारों से ग्राहकों को अपने फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।'

वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा, '999 रुपये की कीमत का यह फोन देशभर के लाखों फोन यूजर की स्मार्टफोन की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।'

और पढ़ेंः OnePlus 5T स्मार्टफोन की तस्वीरें हुईं लीक, 6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी मौजूद

Source : IANS

Micromax Vodafone bharat 2 ultra 4g smartphone
Advertisment