ब्रह्मांड में 13 अरब साल पुरानी आदिम आकाशगंगा का चला पता, जानें क्या नाम है उनका

मेक्सिको के खगोलशास्त्री ने कुछ शोधकर्ताओं के साथ मिलकर हमारे ब्रह्मांड में आदिम आकाशगंगाओं का पता लगाया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ब्रह्मांड में 13 अरब साल पुरानी आदिम आकाशगंगा का चला पता, जानें क्या नाम है उनका

(सौ. NASA)

मेक्सिको के खगोलशास्त्री ने कुछ शोधकर्ताओं के साथ मिलकर हमारे ब्रह्मांड में आदिम आकाशगंगाओं का पता लगाया है। नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको ने शनिवार को कहा कि पहचान की गई नई आकाशगंगाओं में सीज्यू-1, बूट्स आई, ट्यूकैना-2 और ऊर्सा मेयर-1 आई शामिल हैं। ये सभी 13 अरब साल पुरानी हैं।

Advertisment

और पढ़ें : हेल्थ चिप्स विकसित करेगी एप्पल, जानें इसके क्या होंगे फायदे

मेक्सिको के वैज्ञानिक कार्लोस फ्रेंक मोरा डार्क मैटर और आकाशगंगाओं के गठन में इसकी भूमिका पर अपने सिद्धांतों के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं।

इनकी खोज ब्रह्मांड के वर्तमान विकासवादी मॉडल का समर्थन करती है जिसे लैंब्डा कोल्ड डार्क मैटर थ्योरी कहा जाता है। यह सिद्धांत बताता है कि अंधकार के पदार्थ को बनाने वाले मौलिक कणों से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है।

और पढ़ें : जल्द लॉन्च होने जा रही Apple वॉच 'ओएस 5' से हटेगा ये फीचर, ये है वजह

Source : IANS

Mexican astrophysicist galaxies
      
Advertisment