logo-image

WhatsApp पर जल्द जुड़ने जा रहा है ये फीचर, पढ़ें पूरी खबर

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp,), जल्द ही आईओएस पर इंस्टाग्राम का लोकप्रिय फीचर बूमरैंग को लाने के लिए काम कर रहा है.

Updated on: 17 Aug 2019, 11:51 AM

सैन फ्रांसिस्को:

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp,), जल्द ही आईओएस पर इंस्टाग्राम का लोकप्रिय फीचर बूमरैंग को लाने के लिए काम कर रहा है. डब्ल्यूए बीटा इंफो के अनुसार, एक वेबसाइट जो व्हाट्सएप अपडेट को ट्रैक करती है, वह आईओएस के लिए लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बूमरैंग-स्टाइल फीचर को लाने के लिए काम कर रही है. हालांकि ये फीचर एंड्रॉइड डिवाइस के व्हाट्सएप पर भी काम करेगा.

फिलहाल इंस्टाग्राम पर उपलब्ध बूमरैंग फीचर, यूजर्स को एक जीआईएफ की तरह ही एक वीडियो को बैकवार्ड्स और फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा देता है.

ये भी पढ़ें: भारत में HP ने लॉन्च किया नया Chromebook X360, जानें यहां कीमत और खासियत

डब्ल्यूए बीटा इंफो ने आगे बताया कि व्हाट्सएप पर भी अब ये फीचर सात सेकेंड के वीडियो को बैकवार्ड्स और फॉरवार्ड्स की ओर लूप करने की सुविधा प्रदान करेगा. हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि व्हाट्सएप पर यूजर्स के लिए यह सुविधा कब आएगी.