मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक eVito कार जल्द होगी लॉन्च, तय कर सकेंगे एक चार्ज में 150 km का सफर

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने 2018 मॉडल की ई विटो कार लाने की तैयारी कर रही है। इसे एक बार फुल चार्ज करके 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक eVito कार जल्द होगी लॉन्च, तय कर सकेंगे एक चार्ज में 150 km का सफर

मर्सिडीज इलेक्ट्रिक eVito कार

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने 2018 मॉडल की ई विटो कार लाने की तैयारी कर रही है। इसे एक बार फुल चार्ज करके 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Advertisment

कंपनी का दावा है कि यह परफॉर्मेंस में तो बेहतर होगी ही साथ ही इसे चलाने का खर्च भी कम आएगा। यह इलेक्ट्रिक होने के बावजूद डीजल से चलने वाली वैन का पूरा मुकाबला करेगी।

इस वैन में 41.4-kWh की इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन लगी है जो 113 hp (लगभग 84 kW) की पावर व 222 lb-ft (लगभग 300 Nm) का टार्क पैदा करेगी।

और पढ़ेंः  पीएम नरेंद्र मोदी इस कार को आज करेंगे लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

डीजल इंजन के साथ अगर इसकी पावर को मिलाया जाए तो कहा जा सकता है कि इससे 4 सिलेंडर 1.6 लीटर इंजन जितनी पावर पैदा होगी। इसे 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इस वैन को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। शहरी इलाकों की बात की जाए तो इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाना सही रहेगा।

मर्सिडीज ने बताया है कि इस वैन को खरीदने वाले ग्राहकों को 47,000 डॉलर (लगभग 30 लाख 40 हजार रुपये) में वॉलवॉक्स चार्जिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। इसे 2018 की दूसरी छमाही में पूरे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।

और पढ़ेंः Samsung Galaxy A8 (2018) में होगा डुअल फ्रंट कैमरा, लीक हुई जानकारी

Source : News Nation Bureau

mid sized van News in Hindi evito electric Mercedes
      
Advertisment