मर्सडीज़ ने लॉन्च की नई कार, कहा- नोटबंदी से सेल पर नहीं पड़ा असर

मर्सडीज़-बेन्ज़ ने बुधवार को अपनी पॉपुलर सेडान CLA क्लास के नए वर्ज़न को लॉन्च किया।

मर्सडीज़-बेन्ज़ ने बुधवार को अपनी पॉपुलर सेडान CLA क्लास के नए वर्ज़न को लॉन्च किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मर्सडीज़ ने लॉन्च की नई कार, कहा- नोटबंदी से सेल पर नहीं पड़ा असर

फाइल फोटो

मर्सडीज़-बेन्ज़ ने बुधवार को अपनी पॉपुलर सेडान CLA क्लास के नए वर्ज़न को लॉन्च किया। इस दौरान मर्सडीज़-बेन्ज़ ने कहा कि उन्हें नोटबंदी को लेकर कोई चिंता नहीं। ग्राहकों का आना कम हुआ है लेकिन नोटबंदी से कार की सेल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

Advertisment

मर्सडीज़-बेन्ज़ ने कहा, 'अगर भविष्य की बात करें तो नोटबंदी एक सकारात्मक फैसला है। इससे छिपा हुआ कालाधन बाहर आएगा। हालांकि, सेल्स के दृष्टि से देखा जाए तो ग्राहकों का आना कम हुआ है, लेकिन मैं इन सबको लेकर चिंतित नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि क्रिसमस तक सब ठीक हो जाएगा।'

मर्सडीज़-बेन्ज़ ने आगे कहा, 'नोटबंदी की वजह से बिजनेस प्लान पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अभी तक 2017 के लिए प्लान को लेकर कुछ साफ नहीं कह सकते।' नोटबंदी को लेकर चिंतित न होने की बात पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर पेमेंट कैश में नहीं होता है। ऐसे में कैश को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।'

Source : News Nation Bureau

Mercedes Benz
      
Advertisment