Meizu M5 भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स और कीमत

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मिजू ने भारतीय बाजार में नया स्मार्ट किया मिजू M5 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq.com पर उपलब्ध कराया गया है।

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मिजू ने भारतीय बाजार में नया स्मार्ट किया मिजू M5 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq.com पर उपलब्ध कराया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Meizu M5 भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स और कीमत

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मिजू ने भारतीय बाजार में नया स्मार्ट किया मिजू M5 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq.com पर उपलब्ध कराया गया है। इस ओपन के 2 वैरिएंट हैं। शैंपेन गोल्ड व ब्लू कलर वेरिएंट। कहा जा रहा है कि मिजू m5 मिजू M3 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

Advertisment

Meizu M5 में यह है खास स्पेसिफिकेशन

1- 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले है।
2- मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
3- 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
4-3,070 एमएएच की बैटरी है। फो
5-13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपए है।

Source : News Nation Bureau

Meizu M5
      
Advertisment