चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मिजू ने भारतीय बाजार में नया स्मार्ट किया मिजू M5 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq.com पर उपलब्ध कराया गया है। इस ओपन के 2 वैरिएंट हैं। शैंपेन गोल्ड व ब्लू कलर वेरिएंट। कहा जा रहा है कि मिजू m5 मिजू M3 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
Meizu M5 में यह है खास स्पेसिफिकेशन
1- 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले है।
2- मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
3- 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
4-3,070 एमएएच की बैटरी है। फो
5-13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपए है।
Source : News Nation Bureau