देश का प्रति व्यक्ति मीडिया उपभोग 9 फीसदी बढ़ा : रिपोर्ट

देश में प्रति व्यक्ति मीडिया उपभोग में पिछले छह सालों में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसने इस क्षेत्र में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देश का प्रति व्यक्ति मीडिया उपभोग 9 फीसदी बढ़ा : रिपोर्ट

देश में प्रति व्यक्ति मीडिया उपभोग में पिछले छह सालों में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसने इस क्षेत्र में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) और द बॉस्टन कंस्लटिंग समूह (बीसीजी) के संयुक्त अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है. 'वन कंज्यूमर, मेनी इंटरैक्शन' शीर्षक रिपोर्ट यहां सातवें सीआईआई बिग पिक्चर सम्मेलन के दौरान जारी की गई.

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया, 'कुल मिलाकर भारत में मीडिया की उपभोग दर वैश्विक समकक्षों से अधिक रहेगी. प्रति व्यक्ति उपभोग दर पिछले 6 सालों में 9 फीसदी सीएजीआर (चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर) से बढ़ी है, जो चीन से दोगुना और अमेरिका से 9 गुणा है.'

बीसीजी के इंडिया पार्टनर और निदेशक कंचन समतानी ने एक बयान में कहा, 'भारत दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में से एक है, जहां मीडिया के सभी माध्यम साथ-साथ बढ़ रहे हैं और भविष्य में इसके जारी रहने की संभावना है.'

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के सचिव एस. के. गुप्ता ने कहा कि देश में 40 करोड़ गुणवत्तायुक्त इंटरनेट कनेक्शन है और डिजिटल मीडिया 22 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जबकि पारंपरिक मीडिया 9 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.

Source : IANS

CII Media consumption BCG
      
Advertisment