logo-image

जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Updated on: 02 Jan 2022, 12:10 PM

जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को रविवार को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि वहां 13 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

रियासी के जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा कि चिकित्सा अधिकारी ने सूचित किया है कि 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को विश्वविद्यालय, काकरयाल (कटरा) परिसर में किए गए कोरोना टेस्ट के दौरान कुल 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.