देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एस-क्रॉस के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसे देश भर में मौजूद 280 से ज्यादा नेक्सा शोरूम पर 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। एस-क्रॉस की लॉन्चिंग 28 सितंबर को होगी।
कंपनी के मुताबिक एस क्रॉस में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है, जो डीआरएल्स यानी डेटाइम रनिंग लाइट्स से युक्त हैं।
साथ ही एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल में कार का फ्रंट फेस बदला गया है। यही नहीं, मारुति की कारों की ही तरह इसमें भी ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिविटी सपॉर्टेड सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ट्विटर में जल्द आएगा बड़ा बदलाव, 280 कैरक्टर में कर सकेंगे ट्वीट
मारूति की यह कार केवल डीजल वेरियंट में उपलब्ध होगी। यह कार 1.3 और 1.6 डीजल इंजन के साथ आएगी। 1.3 वाले वेरियंट में 1248सीसी का इंजन है, जबकि 1.6 वर्जन में 1598 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है।
माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8.6 लाख रुपये के आसपास होगी।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Google: गूगल ने 'सरप्राइज स्पिनर' देकर मनाया 19वां बर्थडे
Source : News Nation Bureau