FB के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग नेकोविड-19 की दवाई के लिए इतने अरब डॉलर का दिया योगदान

फेसबुक के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ​प्रिसिला चान की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन​ चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर की

फेसबुक के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ​प्रिसिला चान की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन​ चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर की

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
facebook

Mark zukerberg( Photo Credit : फाइल फोटो)

फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ​प्रिसिला चान की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन​ चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर की राशि का योगदान करने की घोषणा की है. अमेरिकी उद्यमी एवं माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा इस समय अपना समय और धन परमार्थ कार्य पर लगा रहे हैं.

Advertisment

चान ने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस पर गाइल किंग के साक्षात्कार कार्यक्रम 'सीबीएस दिस मार्निंग' में विश्वव्यापी महामारी कोविड—19 संबंधी चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव के निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मुझे यह बाताते हुए वास्तव में बहुत गर्व हो रहा है कि हम कोरोना वायरस का इलाज खोजने में तेजी लाने के प्रयासों में गेट्स और अन्य के साथ शामिल होने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: देशहित को ध्यान में रख प्रवासी मजदूर अपने गांवों के लिए नहीं निकलें : केजरीवाल ने की अपील

उन्होंने बताया के वे लोग यह सहायता चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के एक ऐसे समूह को दे रहे है जो उन सभी ज्ञात औषधियों की परख व विश्लेषण करेगा जो कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में कारगर हो सकती है. इसका उद्देश्य इस बीमारी के उपचार के तरीके ढूंढने में तेजी लाना है. चीन से शुरू कोरोना वायरस से दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 20 हजार से भी अधिक हो गयी है. अकेले अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Facebook mark zuckerberg Chan Zuckerberg
      
Advertisment