फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि कैसे पूरे विश्व को एक कम्युनिटी बनाया जा सकता है।
जुकरबर्ग ने इस पोस्ट में बदलती दुनिया में सोशल मीडिया की भूमिका बताते हुए पीएम मोदी का उदाहरण दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है।
और पढ़ें:अब FACEBOOK पर मिलेगी नौकरी, जोड़ा गया ये नया फीचर
मार्क ने तकरीबन 6500 शब्दों की इस पोस्ट में बदलती दुनिया में सोशल मीडिया की भूमिका बताते हुए भारत सरकार का उदाहरण दिया. मार्क ने कहा- भारत की मोदी सरकार ने यह बताया है कि सोशल मीडिया के जरिये सामाजिक रूप से जुड़ाव, जनता से सीधे संवाद और चुने गए नेताओं के प्रति जिम्मेदारी को कैसे स्थापित किया जा सकता है।
मार्क ने अपनी टाइम लाइन भारतीय प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए लिखा- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों से फेसबुक पर सूचनाएं साझा करने के लिए कहते हैं ताकि जनता अपने नेताओं को सीधी प्रतिक्रिया दे सके। उन्होंने कहा,'प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रियों से बैठकों और सूचनाओं की जानकारी फेसबुक पर शेयर करने को कहते हैं जिससे कि जनता से डायरेक्ट फीडबैक मिल सके।'
और पढ़ें:2017 में फेसबुक पर आपको मिल सकते हैं यह नए फीचर्स
उन्होंने कहा फेसबुक ने दुनिया को एक जगह ला दिया है।
Source : News Nation Bureau