logo-image

Mahindra स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कंपनी ने किए कई बदलाव

महिंद्रा ने अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। इस कार की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम में 13.10 लाख रुपये रखी गई है।

Updated on: 05 Apr 2017, 05:08 PM

नई दिल्ली:

महिंद्रा ने अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। इस कार की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम में 13.10 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दे कि यह कीमत 4X2 मॉडल की है जबकि 4X4 मॉडल की कीमत 14.20 लाख रुपये है।

इस नए स्कॉर्पियो में पिछली एडिशन के मुकाबले सिर्फ लुक में बदलाव किया गया है। एडवेंचर एडिशन आपको व्हाइट और सिल्वर डुअल टोन कलर में मिलेगा। इसमें 6 इंच की डिस्प्ले वाला नया इनफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है जो कि रियर कैमरा के साथ भी काम करता है इसका मतलब जब आप गाड़ी बैक करेंगे तो गाड़ी के पीछे क्या है वह इस सिस्टम में दिखाई देगा। टर्बोचार्ज्ड 4-सिलिंडर mHAWK डीजल इंजन दिया गया है। इंजन वही पुराना है तो टॉप स्पीड और फ्यूल इकॉनमी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

और पढ़ें: Vivo V5 Plus का IPL एडीशन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास फीचर्स

बाजार में स्कॉर्पियो का मुकाबला होंडा बीआर-वी, रेनॉ डस्टर, टाटा सफारी स्टॉर्म, हुंडई क्रेटा और निसान टेरानो से है।

और पढ़ें: IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु से, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी