MP पुलिस ने महिलाओं की रक्षा के लिए लॉन्च किया 'एमपी ई-कॉप' एप

बेटियों की सुरक्षा हर के पुलिस की जिम्मेदारी होती है। मध्यप्रदेश पुलिस भी इसी बात को ध्यान रखते हुए एक नए एप को लॉन्च किया है। इस एप का नाम है 'एमपी ई-कॉप'.। यह एप मिलाो को मुसिबत के समय मदद करेगा।

बेटियों की सुरक्षा हर के पुलिस की जिम्मेदारी होती है। मध्यप्रदेश पुलिस भी इसी बात को ध्यान रखते हुए एक नए एप को लॉन्च किया है। इस एप का नाम है 'एमपी ई-कॉप'.। यह एप मिलाो को मुसिबत के समय मदद करेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
MP पुलिस ने महिलाओं की रक्षा के लिए लॉन्च किया 'एमपी ई-कॉप' एप

बेटियों की सुरक्षा हर के पुलिस की जिम्मेदारी होती है। मध्यप्रदेश पुलिस भी इसी बात को ध्यान रखते हुए एक नए एप को लॉन्च किया है। इस एप का नाम है 'एमपी ई-कॉप'.। यह एप मिलाो को मुसिबत के समय मदद करेगा।

Advertisment

मुसिबत के वत्क आपको 'एमपी ई-कॉप' में केवल एक बटन दबाने की जरूरत है। 'एमपी ई-कॉप' एप में SOS बटन की सुविधा है। मुसीबत के वक्त महिला जैसे ही ये बटन दबाएगी, ऐप में पहले से चुने गए फोन नंबरों पर सहायता के लिए SMS पहुंच जाएगा।

आजकल महिलाओं के साथ मोलेस्टेशन की घटना एक के बाद एक शिकायत आ रहा है। इसलिए महिला सुरक्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी पुलिस को निर्देश दिए थे कि राज्य की हर बेटी की रक्षा हो।

Source : News Nation Bureau

MP E Cop App MP Shivraj Singh Chouhan
Advertisment