फ्रांस के रेलवे स्टेशनों की हवा को शुद्ध करेगी भारतीय प्रौद्योगिकी से बनी मशीन

भारत (India) की एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने अशुद्ध हवा को शुद्ध करने वाली एक ऐसी मशीन बनाई है जो साफ हवा का उत्सर्जन करेगा.

भारत (India) की एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने अशुद्ध हवा को शुद्ध करने वाली एक ऐसी मशीन बनाई है जो साफ हवा का उत्सर्जन करेगा.

author-image
Vikas Kumar
New Update
France

फ्रांस को भारत से मिलेगी शुद्ध हवा( Photo Credit : File Photo)

भारत (India) की एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने अशुद्ध हवा को शुद्ध करने वाली एक ऐसी मशीन बनाई है जो साफ हवा का उत्सर्जन करेगा. भारतीय टेक्नॉलजी से बनी इस मशीन को फ्रांस (France) के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर लगाया जाएगा। साथ ही, इसे देश में भी सार्वजनिक स्थलों, मसलन रेलवे स्टेशनों, मेट्रो, बस अड्डों पर लगाने की कंपनी की योजना है। यह जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सिद्धार्थ दीक्षित ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को दी। सिद्धार्थ दीक्षित ने बताया कि मशीन देसी प्रौद्योगिकी से विकसित गई है और इसमें उच्च आयनीकरण प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फिल्टर बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती है।

Advertisment

दीक्षित ने बताया कि यह मशीन 'मेक-इन इंडिया' की पहल की सफलता है जिसे फ्रांस की रेलवे ने सराहा है।

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 41 लोगों की मौत, करीब 1300 मामलों की पुष्टि

उन्होंने बताया, "इस क्षेत्र में एमिडा क्लीनटेक एशिया की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसकी वायु-शुद्धिकरण प्रौद्योगिकी को फ्रेंच रेलवे एसएनसीएफ ने मान्यता प्रदान की है। परीक्षण के बाद अब शुरुआती चरण में फ्रांस के 50 रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएगी जबकि अगले चरण में इसे बढ़ाकर 300 स्टेशनों तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मशीन द्वारा वायु में मौजूद पीएम-2.5, पीएम-10 समेत अन्य प्रदूषण कणों को निकालकर वायु को शुद्ध किया जाता है।

यह भी पढ़ें: आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के लिए कानून बनाने की तैयारी में सरकार

उन्होंने बताया कि आगे देश के हवाई अड्डे, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, पार्किं ग, गैरेज, शहरी टनल्स समेत स्कूल, संग्रहालय, पार्क , अस्पताल व अन्य स्थानों पर इसे लगाने के प्रयास किए जाएंगे।

HIGHLIGHTS

  • भारत (India) की एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने अशुद्ध हवा को शुद्ध करने वाली एक खास मशीन बनाई है.
  • भारतीय टेक्नॉलजी से बनी इस मशीन को फ्रांस (France) के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर लगाया जाएगा.
  • यह मशीन 'मेक-इन इंडिया' की पहल की सफलता है जिसे फ्रांस की रेलवे ने सराहा है.
france air pollution Railway Station Indian technology
Advertisment