भारतीय कंपनी 'एम-टेक' ने 'रागा' और 'वी10' फीचर फोन किये लॉन्च, जानें इसकी कीमत

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी 'एम-टेक मोबाइल' ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन लांच किए। 'रागा' और 'वी10' मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,250 और 1,199 रुपये है।

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी 'एम-टेक मोबाइल' ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन लांच किए। 'रागा' और 'वी10' मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,250 और 1,199 रुपये है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय कंपनी 'एम-टेक' ने 'रागा' और 'वी10' फीचर फोन किये लॉन्च, जानें इसकी कीमत

एम-टेक ने लॉन्च किए 2 फीचर फोन

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी 'एम-टेक मोबाइल' ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन लांच किए। 'रागा' और 'वी10' मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,250 और 1,199 रुपये है।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों फोन डुअल सिम की सुविधा के साथ हैं, तथा इनमें 2.4 इंच 'क्वार्टर क्वार्टर वीडियो ग्राफिक्स ऐरे' डिस्प्ले, एफएम, एमपी3, वीडियो प्लेयर, ब्लूटूथ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिग, ऑटो कॉल रिकॉर्डिग, मोबाइल ट्रेकर और टॉर्च की सुविधा दी गई है।

'एम-टेक इंफोर्मेटिक्स' के सह संस्थापक गौतम कुमार जैन ने कहा, 'दोनों मॉडलों में काफी उपयोगी सुविधाएं दी गई हैं। उपभोक्ताओं को शक्तिशाली बैटरी बैक-अप, बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव, स्लिम और ठोस डिजाइन वाले ये फोन बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हैं।'

जहां 'रागा' डुअल डिजिटल सेल्फी कैमरा से लैस है, वहीं 'वी10' डिजिटल में प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

दोनों फोन में 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा है तथा बैटरी की क्षमता 1600 एमएएच है।

और पढ़ें: बॉल टेम्परिंग के दोषियों को अब ICC से अब मिलेगी कड़ी सजा

Source : IANS

m tech mobile raga phone launched mtech v10 launched features of mtech mobile
      
Advertisment