logo-image

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कोरोना संक्रमित

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कोरोना संक्रमित

Updated on: 20 Feb 2022, 10:25 PM

लंदन:

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के कोरोना संक्रमित हैं और उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। वह 95 वर्ष की हैं।

बकिंघम पैलेस ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महारानी ऐलिजाबेथ में हल्की सर्दी के लक्षण हैं और वह आगामी सप्ताह में विंडसर पैलेस में अपनी हल्की ड्यूटी करती रहेंगी।

वह अपने बेटे प्रिंस चार्ल्स के संपर्क में आयी थीं और उनके कोरोना संक्रमित होने की गत सप्ताह ही पुष्टि हुई थी। प्रिंस चार्ल्स के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। प्रिंस चार्ल्स दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि महारानी ऐलिजाबेथ पहली बार संक्रमण की शिकार हई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.