logo-image

स्लोवेनिया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज

स्लोवेनिया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज

Updated on: 24 Jan 2022, 02:45 PM

जुब्लजाना:

स्लोवेनिया में कोरोना के 13,911 नए मामले सामने आए, जो इस सप्ताह में दर्ज रिकॉर्ड मामले हैं। ये जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को संस्थान का अनुमान है कि देश में अब कुल 112,517 सक्रिय मामले है।

स्वास्थ्य, पर्यावरण और खाद्य के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशाला ने गुरुवार को कहा, चूंकि देश बड़ी संख्या में टेस्ट करने में नाकाम रहा है, इसलिए स्लोवेनिया ने बुधवार को जर्मनी में एक प्रयोगशाला में टेस्ट के लिए सैंपल का एक हिस्सा भेजना शुरू कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट आमतौर पर अगले दिन उपलब्ध होती हैं।

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि स्लोवेनिया सोमवार से उन मरीजों के लिए अनिवार्य आईसोलेशन का समय कम कर देगा जिनमें कोरोना के लक्षण खत्म हो गए हैं और जिनमें 7वें दिन कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अब तक देश की लगभग 57.5 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.