Google ने लॉन्च किया Pixel 2 XL स्मार्टफोन, लैपटॉप, हैडफोन और कैमरा

गूगल के दो नए स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL का लॉन्च इवेंट खत्म हो चुका है। इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने नया क्रोमबुक यानी पिक्सल बुक भी लॉन्च किया है।

गूगल के दो नए स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL का लॉन्च इवेंट खत्म हो चुका है। इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने नया क्रोमबुक यानी पिक्सल बुक भी लॉन्च किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Google ने लॉन्च किया Pixel 2 XL स्मार्टफोन, लैपटॉप, हैडफोन और कैमरा

गूगल पिक्सल 2 और 2 xl स्मार्टफोन लॉन्च

गूगल के दो नए स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL का लॉन्च इवेंट खत्म हो चुका है। इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने नया क्रोमबुक यानी पिक्सल बुक भी लॉन्च किया है। गूगल ने इन स्मार्टफोन को अमेरिका में होने वाले एक इवेंट में सबके सामने पेश किया।

Advertisment

उम्मीद के अनुसार गूगल के यह स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से भारत समेत दुनिया के कई अन्य बाजरों में उपलब्ध होंगे। भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए गूगल इन स्मार्टफोन को दिवाली से पहले भारतीय बाजार में उतार सकता हैं।

LIVE UPDATES:

कैमरे में मशीन लर्निंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसमें AI इंजन दिया गया है। कैमरा बेस्ट मोमेंट को पहचान कर कैप्चर करेगा और इसे आप पॉकेट में लेकर चल सकते हैं। इसकी कीमत 249 डॉलर होगी और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी।

गूगल ने एक खास तरीके का कैमरा Google Clips लॉन्च किया।

पिक्सल बड्स दो कलर वैरिएंट में आएंगे इसकी कीमत 105 डॉलर होगी इसके लिए प्री ऑर्डर आज से ही शुरू होगी। वायरलेस ईयरफोन ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं।

#  गूगल ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरफोन, गूगल पिक्सल बड्स। पिक्सल बड्स आसानी से पिक्सल 2 स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गूगल असिस्टेंट के साथ पेयर किए जा सकते हैं।

64GB मेमोरी वाले पिक्सल 2 की कीमत होगी 649 डॉलर और पिक्सल 2 XL की कीमत 849 डॉलर होगी। 

पिक्सल 2 यूजर्स को फोटोज और वीडियोज स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगी। कंपनी का कहना है एपल के क्लाउड पर फ्री स्पेस जल्दी खत्म होती है, लेकिन गूगल क्लाउड आपको लिए हमेशा अनलिमिटेड होगा।

# पिक्सल 2 में प्रोट्रेड मोड दिया गया है, लेकिन यह एक कैमरा की ही तरह काम करेगा क्योंकि इसमें कंपनी ने मशीन लर्निंग दिया है

नए पिक्सल स्मार्टफोन के कैमरे को ऑग्मेंटेड रियलिटी के लिए ऑप्टिमाइज भी किया गया है

पिक्सल स्मार्टफोन्स में होंगे AR स्टिकर

# गूगल लेंस ऐप इस स्मार्टफोन में डिफॉल्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स भी दिए जाएंगे जो हाल ही में ऐपल के नए iPhone 8 में भी दिए गए हैं।

# स्क्वीज फीचर को गूगल ऐसिस्टेंट से सिंक किया गया है।

पिक्सल 2 को स्क्वीज कर लॉन्च कर सकेंगे। HTC U11 में भी है यह फीचर।

दोनों स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं।

पिक्सल 2 की छह इंच की एचडी ओलेड स्क्रीन है और यह फुल एचडी है। यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा।

# पिक्सल 2 स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च

#  पिक्सल बुक में 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। अगर वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है तो यह खुद आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा। 15 मिनट के चार्ज पर 2 घंटे चल सकता है।

#  पिक्सल बुक लैपटॉप के लिए एक खास तरीके का पेन बनाया गया है, मशीन लर्निंग की मदद से पहचान सकेगा हैंड राइटिंग।

अगला प्रॉडक्ट स्लिम गूगल पिक्सल बुक

पावरफुल साउंड के लिए गूगल होम में लगाने के लिए गूगल होम मैक्स लॉन्च किया 

बच्चों को नई चीज़ें सिखाएगा, खेल खिलाएगा और कहानियां भी सुनाएगा गूगल असिस्टेंट: ऋषि चंद्रा

नेस्ट की CTO योकी मात्स्युओका स्टेज पर 

अमेरिका में होम मिनी की कीमत 49 डॉलर है और इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू होगी

360 डिग्री साउंड को कैच कर सकेगा गूगल होम मिनी

नया गूगल होम मिनी को लॉन्च कर दिया गया यह छोटा है और फैब्रिक डिजाइन है

गूगल की सीनियर डिजाइनर ईसाबेल ओलसन स्टेज पर

गगूल होम की खासियत, अब इसके जरिए हैंड्स फ्री कॉलिंग भी की जा सकती है

गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के हेड Rishi Chadra स्टेज पर

पिक्सल स्मार्टफोन कैमरे के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही गूगल वाईफाई कितना बेहतरीन है इसके बारे में बताया जा रहा है

#  कंपनी के हार्डवेयर हेड बता रहे हैं  कि गूगल ऐसिस्टेंट पिछली बार लॉन्च किया गया था

# सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर हैं और हाल में हुए वेगस अटैक पर दुख जता रहे हैं

और पढ़ेंः कॉल और संदेशों को सुरक्षित रखेगा 'बिटवॉल्ट' स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

Source : News Nation Bureau

live-updates google launch pixel 2 smartphone google launch pixel 2xl smartphone live launch pixel 2 smartphone
      
Advertisment