फेसबुक विज्ञापन के कारण लिंक्डइन जांच के घेरे में

द वर्ज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पेशेवरों की सोशल नेटवर्किं ग साइट की 2018 के पहले छह महीनों की गतिविधियों को देखा गया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फेसबुक विज्ञापन के कारण लिंक्डइन जांच के घेरे में

लिंक्डइन और फेसबुक (फाइल फोटो)

आयरलैंड के डाटा सुरक्षा आयोग (डीपीसी) की एक जांच में खुलासा हुआ है कि लिंक्डइन ने लगभग 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन सदस्यों के ईमेल खातों का उपयोग किया है और फेसबुक पर बिना अनुमति लिए इन खाताधारकों को निशाने पर लिया है. द वर्ज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पेशेवरों की सोशल नेटवर्किं ग साइट की 2018 के पहले छह महीनों की गतिविधियों को देखा गया. शुक्रवार को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में डीपीसी ने कहा कि उसने एक गैर-लिंक्डइन उपयोगकर्ता द्वारा डीपीसी में शिकायत दर्ज करने के बाद निजी जानकारी पर अपनी कार्यवाही के संबंध में लिंक्डइन आयरलैंड अनलिमिटेड कंपनी (लिंक्डइन) का ऑडिट पूरा कर लिया है.

Advertisment

शिकायत में लिंक्डइन द्वारा प्राप्त किए गए और फेसबुक पर लक्षित विज्ञापनों के उपयोग में लाए गए शिकायत करता के ईमेल खाते का जिक्र किया गया है.

जांच में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में लिंक्डइन कार्पोरेशन को 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन व्यक्तियों के ईमेल खाते का उपयोग करने के लिए डाटा नियंत्रक लिंक्डइन आयरलैंड से जरूरी अनुमति प्राप्त नहीं है.

लिंक्डइन के यूरोप, मध्य-पूर्व तथा अफ्रीका में प्राइवेसी प्रमुख डेनिस केलेहर ने कहा, 'हमने विज्ञापन अभियान के बारे में डीपीसी की 2017 की जांच की प्रशंसा की थी और उसमें पूरा सहयोग किया था.'

उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से यहां हमने कठोर प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और इसके लिए हम माफी मांगते हैं. हमने उचित कार्रवाई की है और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए अपनी कार्यशैली को बेहतर किया है.'

टैकक्रंच के अनुसार, लिंक्डइन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है, क्योंकि मई के अंत तक जीडीपीआर के लागू होने से पहले नियामक के पास जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं है.

फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि लिंक्डइन को 1.8 करोड़ ईमेल खाते कैसे मिल गए.

Source : IANS

LinkedIn Ireland Unlimited Company GDPR LinkedIn DPC
      
Advertisment