Advertisment

LG X300 स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च, जानिए फीचर्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम एलजी एक्स300 है। इस फोन की कीमत 253000 कोरियाई वॉन यानि करीब 14,800 रुपये है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
LG X300 स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च, जानिए फीचर्स

LG X300 स्मार्टफोन

Advertisment

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम एलजी एक्स300 है। इस फोन की कीमत 253000 कोरियाई वॉन यानि करीब 14,800 रुपये है। भारत में कब यह फोन मिलेगा अभी कोई जानकारी नहीं है। इसे फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही लॉन्च किया गया है।

एलजी एक्स300 के फीचर्स:
1- एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है।
2- इसमें 5 इंच का एचडी इन-सेल टच आईपीएस कर्व्ड डिस्प्ले है।
3- 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 2जीबी रैम है।
4- ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है।
5- इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
6- 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
7- फोन के निचले हिस्से में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद है।
8- एलजी एक्स300 में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
9-कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस और एनएफसी फीचर्स दिए गए हैं।

Source : News Nation Bureau

LG X300
Advertisment
Advertisment
Advertisment