LG V30 स्मार्टफोन बर्लिन में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स

यह स्मार्टफोन कंपनी के V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। इसका दूसरा वर्जन LG V30 Plus है जिसमें ज्यादा स्टोरेज दी गई है।

यह स्मार्टफोन कंपनी के V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। इसका दूसरा वर्जन LG V30 Plus है जिसमें ज्यादा स्टोरेज दी गई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
LG V30 स्मार्टफोन बर्लिन में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स

LG V30 स्मार्टफोन लॉन्च

LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 बर्लिन के IFA इवेंट में लॉन्च कर दिया है।

Advertisment

यह स्मार्टफोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया जो मल्टीमीडिया का बेहतर अनुभव लेना चाहते हैं। यह कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी नोट-8 की तरह है जो पिछले हफ्ते न्यू यॉर्क में लॉन्च किया गया था।

यह स्मार्टफोन कंपनी के V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। इसका दूसरा वर्जन LG V30 Plus है जिसमें ज्यादा स्टोरेज दी गई है।

LG V30 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले: 6 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले

रैम: इसमें 4GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है। LG V30+ में इंटरनल मेमोरी 128GB है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: सेल्फी के लिए इसमें 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस कैमरा है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें से एक 16 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है।

कनेक्टिविटी: इसमें 4G LTE सहित ब्लूटूथ वर्जन 5, वाईफाई और एनफएसी सहित स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

बेहतर साउंड क्वॉलिटी: इसमें Hi-Fi Quad DAC लगाया गया है।

वॉटर रजिस्टेंट और बैट्री: यह फोन वॉटर रजिस्टेंट है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है। फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है।

कीमत और कब होगा भारत में लॉन्च

कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई। इसकी बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी और पहले यह दक्षिण कोरिया में ही मिलेगा।

वैसे, भारत में भी इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब होगी।

यह भी पढ़ें: नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H लॉन्च विफल, इसरो चेयरमैन ने की पुष्टि

Source : News Nation Bureau

smartphone LG V30
      
Advertisment