LG V20 भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

एलजी फोन के दिवानों के लिए ख़ुशखबरी है। कंपनी वी20 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच होने वाला है। खबरों के मुताबिक भारत में एलजी वी20 की कीमत 49,990 रुपये होगी।

एलजी फोन के दिवानों के लिए ख़ुशखबरी है। कंपनी वी20 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच होने वाला है। खबरों के मुताबिक भारत में एलजी वी20 की कीमत 49,990 रुपये होगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
LG V20 भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

एलजी फोन के दिवानों के लिए ख़ुशखबरी है। कंपनी वी20 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। खबरों के मुताबिक भारत में एलजी वी20 की कीमत 49,990 रुपये होगी।

Advertisment

यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ लांच होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को सेन फ्रांसिसकों में लांच किया गया था। इससे पहले एलजी ने g5 जून 2016 में लॉन्च किया गया था।

एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की-वान ने हाल ही में कहा था कि फोन अक्टूबर में दीवाली उत्सव के समय लॉन्च किया जाएगा। मगर किसी कारण से इसे देर से भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

पिछले साल, एलजी कंपनी ने इंडिया में V10 लॉन्च किया था। यह 'वी' सीरिज़ का भारत में पहला फोन था। एलजी V20 के फीचर कमाल के हैं और यह फोन v10 से काफी मायनों में बेहतर है।

एलजी वी20 के फीचर्स:
1-इस फोन में 5.7 इंच का आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले दी गई होगी।
2- फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस होगा।
3- फोन दो मेमोरी वेरिएंट में लांच किया जाएगा एक 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी। इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाने की सुविधा है।
4-फोन की बैटरी 3200 एमएएच की बैटरी भी दी गई होगी।
5-इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल के रियर और 135 डिग्री वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया होगा। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा। इस फोन की सबसे खास फीचर है कि इसमें ऑटो शॉट फीचर दिया गया है जो मुस्कुराहट को डिटेक्ट कर सेल्फी खींच लेता है।

एलजी V20 में फोन टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Source : News Nation Bureau

smartphone tech news lg v20
Advertisment