LG Q6 स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी क्यू सीरीज का एलजी क्यू6 स्मार्टफोन को इस हफ्ते लॉन्च करने वाली है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी क्यू सीरीज का एलजी क्यू6 स्मार्टफोन को इस हफ्ते लॉन्च करने वाली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
LG Q6 स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

LG Q6 स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी क्यू सीरीज का एलजी क्यू6 स्मार्टफोन को इस हफ्ते लॉन्च करने वाली है। एलजी क्यू6 के 3जीबी रेम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बताया जाता है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रूपये से कम रखी गई है।

Advertisment

स्मार्टफोन में कंपनी ने एक फुलविज़न डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने एलजी जी6 में सबसे पहले यह डिस्प्ले दिया था और इसमें 18:9 का रेशियो है। भारत में लॉन्च होने वाला एलजी क्यू6 का वेरिएंट दो सिम कार्ड वाला होगा। यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा।

और पढ़ेंः ऐप्पल ने एलजी में 2.70 अरब डॉलर का किया निवेश: रिपोर्ट

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी क्यू6 में 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। एलजी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं। इसका डाइमेंशन 142.5x69.3x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 149 ग्राम। बैटरी 3000 एमएएच की है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसका हिस्सा हैं।

और पढ़ेंः टीसीएस लॉंच करेगा 'जीएसटी शिक्षा हब' एप

Source : News Nation Bureau

lg q6 smartphone lg q6 smartphone with 3 gb ram q6 series smartphone lg q6 features lg q6 smartphone price
      
Advertisment