स्मार्टफोन एलजी जी6
दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 51,990 रुपये रखी गई है।
बार्सिलोना में फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में लॉन्च यह स्मार्टफोन 18:9 वर्जन में है जिसकी वजह से वीडियो देखते समय या गेम खेलते वक्त अधिक व्यूइंग स्पेस मिलता है।
इस फोन को आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते है।
Use the new IP68 certified #LGG6, resistant to water & dust. Available at @amazonIN exclusively https://t.co/qYKBmaJVsJ#SeeMoreHoldLesspic.twitter.com/gDbiSx8zpB
— LG India (@LGIndiaTweets) April 23, 2017
एलजी इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग के प्रमुख अमित गुजराल ने कहा, 'हमारे ग्राहक एक स्मार्टफोन में जो कुछ भी चाहते हैं, जी6 में वह सब मौजूद है। हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में यह बेहतरीन डिवाइस साबित होगा।'
और पढ़ें: 16 मई को लॉन्च होगा 'एचटीसी यू', जानिए इसके खास फीचर्स
फीचर्स: एलजी जी6 स्मार्टफोन में 5.7 इंच क्यूएडी प्लस (2,880 गुना 1,440 रिजॉल्यूशन) 'फुल विजन' डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन में बिल्टइन गूगल असिस्टैंट है जिससे उपयोगकर्ता को उसी समय जवाब मिलता है, रोजाना के काम को मैनेज कर पाते हैं, पसंदीदा गाने और वीडियो का लुत्फ उठा पाते हैं।
इसमें 125 डिग्री लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एलजी यूएक्स 6.0 स्क्वायर कैमरा फीचर प्रदान करता है, जो 18:9 डिस्प्ले को दो समरूप वर्गो में बांटता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम 821 प्रोसेसर तथा चार जीबी रैम लगा है और यह एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
एलजी जी6 में हीट पाइप्स लगे हैं, जो उन्हें ठंडा रखता है और उत्पाद को सुरक्षित बनाने के प्रयास की दिशा में कदम है।
और पढ़ें: पैनासोनिक ने लॉन्च किए कम बजट में दो स्मार्टफोन्स, जानिए फीचर्स और कीमत
Source : IANS