अगर 17-18,000 रुपये की कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है तो लेनोवो पी2 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेनोवो ने बुधवार को पी2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
इसी के साथ कंपनी पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है और अगर आपके पास है एसबीआई क्रेडिट कार्ड तो फिर आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने लॉन्च डे ऑफर निकाला है।
फोन की ख़ास बातें -
- लेनोवो पी2 पी1 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5100 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।
- इसके अलावा फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
- फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
- फोन शैंपेन गोल्ड और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
- फोन का डाइमेंशन 153x76x8.2 मिलीमीटर है।
- कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1 और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर भी हैं।
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लेनोवो पी2 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवी देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इससे पहले इस फोन को आईएफए ट्रेड शो 2016 में लॉन्च किया था। इसके साथ लेनोवो ए प्लस को भी पेश किया गया था। चीन में इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को पेश किया गया था। वहीं, चुनिंदा मार्केट में 3 जीबी या 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी उपलब्ध कराया गया था।