लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन K6 पावर को 29 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी ने अपनी K6 सीरीज का खुलासा इसी साल सितंबर में बर्लिन में हुए IFA 2016 में
किया था। इस सीरीज में K6, K6 Note और K6 पावर फोन हैं।
लेनोवो की K6 सीरीज भारत में K5 की अगली कड़ी है। भारत में K6 पावर का दाम क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है यह 13 से 14
हजार के आसपास हो सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द ही आपका स्मार्ट फोन होगा कुछ ही सेकंड में चार्ज
क्या है K6 पावर की खासियत
मिड-बजट वाला K6 पावर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एक में 2GB RAM होगा जबकि दूसरे में 3GB RAM मिलेगा। अंतर फोन की इंटरनल मेमोरी में भी है। दोनों 16 और
32 जीबी के होंगे। खास बात यह है कि दोनों फोन में एक्सपेंडेबल मोमेरी 256GB तक की हो सकती है।
डुअल सिम वाला यह फोन 4G को सपोर्ट करता है। जहां तक कैमरे की बात है तो फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन की सबसे
अच्छी बात उसकी 4000 mAh बैट्री है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 3T स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये हैं इस फोन के 5 खास फीचर्स
Source : News Nation Bureau