Lenovo K320T चीन में लॉन्च, जानिए इस फोन के खास फीचर्स और कीमत

साल 2018 शुरू हो गया है और साथ ही इस साल नए फोन लॉन्च होना भी शुरू हो गया है। इस लिस्ट में पहली कंपनी है लेनोवो जिसने अपने K सीरीज के स्मार्टफोन K320T को चीन में लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Lenovo K320T चीन में लॉन्च, जानिए इस फोन के खास फीचर्स और कीमत

लेनोवो के320टी (फाइल फोटो)

साल 2018 शुरू हो गया है और साथ ही इस साल नए स्मार्टफोन भी लॉन्च होना भी शुरू हो गए हैं। इस लिस्ट में पहली कंपनी है लेनोवो जिसने अपने K सीरीज के स्मार्टफोन K320T को चीन में लॉन्च किया है। यह हैंडसेट पहले ही jd.com पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Advertisment

इस फोन की कीमत 999 युआन है जो लगभग 9,900 रुपये होता है। यह फोन 4 जनवरी से चीन के दुकानों में उपलब्ध होगा।

फोन में क्या है खास फीचर्स
1-लेनोवो के320टी में एक 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है।
2-इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.4 प्रतिशत है।
3-फोन में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
4- इस फोन में 2 जीबी रैम है।
5-यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में हिंसा के बाद जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज
6- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं आगे की तरफ़ फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है।
7-इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

भारत में यह फोन कब लॉन्च होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा पर RSS ने कहा- कुछ ताकतें समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है

Source : News Nation Bureau

Lenovo lenovo k320t
      
Advertisment