Snapdeal से LeEco Le2 smartphone खरीदने पर मिलेगा फ्री Jio सिम और भी बहुत कुछ

स्नैपडील ने शुक्रवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता लीईको के ली2 के साथ उपभोक्ताओं के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की।

स्नैपडील ने शुक्रवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता लीईको के ली2 के साथ उपभोक्ताओं के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Snapdeal से LeEco Le2 smartphone खरीदने पर मिलेगा फ्री Jio सिम और भी बहुत कुछ

स्नैपडील ने शुक्रवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता लीईको के ली2 के साथ उपभोक्ताओं के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की। इसमें फ्री जियो सिम, ली2 के 64 जीबी और 32 जीबी संस्करण पर 10 फीसदी की छूट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर दी जा रही है। इसके अलावा जेट एयरवेज की उड़ान (इकोनामी श्रेणी) बुक करने पर टिकट पर आठ प्रतिशत की छूट दी जा रही है और जियो सिम की मुफ्त होम डिलिवरी की जाएगी।

Advertisment

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि 300 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को ली2 के 64 जीबी के वेरिएंट की खरीद पर एक अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्हें मुफ्त में एक सीडीएलए हेडसेट दिया जाएगा। 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 रुपए और 3जीबी रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी वाले हैंडसेट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

क्या खास है इस फोन में
1- 5.5 इंच का एचडी डिस्पले है,
2- स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है।
3- 16 एमपी का रियर कैमरा और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है।
4- 3GB रैम + 32GBहै।

LeEco Le2 smartphone special offer on Snapdeal get free jio sim and many more

Source : News Nation Bureau

Snapdeal LeEco Le2 smartphone
      
Advertisment