LeEco ने लॉन्च की एंड्रायड स्मार्ट साइकिल

साइकल के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco ने दो नई स्मार्ट साइकल लॉन्च की हैं। दोनों साइकल का नाम है स्मार्ट रोड बाइक और स्मार्ट माउंटेन बाइक।

साइकल के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco ने दो नई स्मार्ट साइकल लॉन्च की हैं। दोनों साइकल का नाम है स्मार्ट रोड बाइक और स्मार्ट माउंटेन बाइक।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
LeEco ने लॉन्च की एंड्रायड स्मार्ट साइकिल

साइकल के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco ने दो नई स्मार्ट साइकल लॉन्च की हैं। दोनों साइकल का नाम है स्मार्ट रोड बाइक और स्मार्ट माउंटेन बाइक। इसकी खास बात यह है कि यह दोनों साइकल ऐंड्रॉयड के मार्शमैलो आधारित बाइक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगी। इन साइकलों में टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही पहाड़ों पर चलने के लिए HERE मैप दिया गया है जिसके जरिये नैविगेशन की सुविधा दी गई है।

Advertisment

इसमे एक एप भी है जो साइकल चलाने वाले को साथी ढ़ुंढ़ने में मदद करेगी।

क्या खास है साइकल में

1-स्नैपड्रैगन 410 CPU प्रोसेसर लगा हुआ है।
2-जीपीएस, ऐक्सलरोमीटर, कंपस, बैरोमीटर, लाइट लेवल, वील स्पीड जैसे कई अत्याधुनिक सेंसर लगे हुए हैं।
3-सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वॉटरप्रूफ हैं।

4-2017 की दूसरे या तीसरे महीने में नॉर्थ अमेरिका में इसकी सेल शुरू होगी।

Source : News Nation Bureau

leeco
      
Advertisment