साइकल के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco ने दो नई स्मार्ट साइकल लॉन्च की हैं। दोनों साइकल का नाम है स्मार्ट रोड बाइक और स्मार्ट माउंटेन बाइक। इसकी खास बात यह है कि यह दोनों साइकल ऐंड्रॉयड के मार्शमैलो आधारित बाइक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगी। इन साइकलों में टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही पहाड़ों पर चलने के लिए HERE मैप दिया गया है जिसके जरिये नैविगेशन की सुविधा दी गई है।
इसमे एक एप भी है जो साइकल चलाने वाले को साथी ढ़ुंढ़ने में मदद करेगी।
क्या खास है साइकल में
1-स्नैपड्रैगन 410 CPU प्रोसेसर लगा हुआ है।
2-जीपीएस, ऐक्सलरोमीटर, कंपस, बैरोमीटर, लाइट लेवल, वील स्पीड जैसे कई अत्याधुनिक सेंसर लगे हुए हैं।
3-सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वॉटरप्रूफ हैं।
4-2017 की दूसरे या तीसरे महीने में नॉर्थ अमेरिका में इसकी सेल शुरू होगी।
Source : News Nation Bureau