/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/24/lavaphones-70.jpg)
लावा का नया किफायती स्मार्टफोन लांच (फोटो-@LavaMobile)
घरेलू मोबाइल निर्माता लावा इंटरनेशनल ने गुरुवार को नया किफायती स्मार्टफोन 'लावा जेड60एस' लांच किया जिसकी कीमत 4,949 रुपये है। इस डिवाइस की स्क्रीन 5 इंच की है। इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज के क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एंड्रायड 8.1 ओरियो (गो संस्करण) पर चलता है औऱ इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है।
लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान में कहा, 'गो-टू-मार्केट रणनीति के साथ निरंतर ग्राहक प्रतिक्रिया के आधार पर हमने जेड60एस को विकसित किया है।'
'जेड60एस' में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। दोनों कैमरों में 'बोकेह मोड' और फ्लैश दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Infinix का पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन भारत में लांच, कीमत सिर्फ इतने से शुरू
कंपनी ने इसके अलावा अपने 4जी स्मार्टफोन की पूरी श्रृंखला पर विशेष कैशबैक ऑफर के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है।
Source : IANS