लेम्बोर्गिनी ने अपनी पावरफुल Super SUV कार 'URUS' को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

इतालवी सुपर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी पहली सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन 'उरुस' को लॉन्च किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
लेम्बोर्गिनी ने अपनी पावरफुल Super SUV कार 'URUS' को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन 'उरुस' लॉन्च

इतालवी सुपर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी पहली सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार 'उरुस' को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 3 करोड़ रूपये है।
इस नए मॉडल को लॉन्च होने के साथ कंपनी को उम्मीद है कि इसकी बिक्री की मात्रा को 2.5 से 3 गुना बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment

एशिया प्रशांत आंद्रेआ बाल्डी के लेम्बोर्गिनी महाप्रबंधक ने कहा 'भारत एक बाजार के रूप में वैश्विक स्तर की बिक्री में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है। भारत में उरुस की बिक्री की मात्रा 2.5 से 3 गुना बढ़ने की उम्मीद है।'

भारतीयों में एसयूवी कारों की पसंद को देखते हुए लेम्बोर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने कहा, 'हमें विश्वास हैं कि उरुस एक रोमांचक और महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगा और भारत में हमारे लिए ग्राहकों के नए सेगमेंट पूरी तरह से खुल जाएंगे।'

और पढ़ेंः हुंडई ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की सेडान वेरना कार, जानें इसकी कीमत

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Urus car launch Lamborghini India Lamborghini Urus Super Sports Car Lamborghini
      
Advertisment