logo-image

मप्र में जुलाई में एक करोड़ को लगे टीके

मप्र में जुलाई में एक करोड़ को लगे टीके

Updated on: 30 Jul 2021, 11:05 AM

भोपाल:

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में टीकाकरण केा बड़ा हथियार माना गया है, यही कारण है कि देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान जोरशोर से जारी है। राज्य ने कोविड टीकाकरण में जुलाई माह में एक करोड़ एक लाख 34 हजार कोविड टीके लगाने का नया रिकार्ड बनाया है।

राष्टीय स्वास्थ्य मिशन (टीकाकरण) के संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में जुलाई माह में एक करोड़ तीन लाख 12 हजार 444 कोविड टीके लगाये गये। इनमें 77,16,191 व्यक्तियों को पहली डोज और 25,96, 253 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई है।

बताया गया है कि टीकाकरण अभियान में दो करोड़ 45 लाख 63 हजार 181 व्यक्तियों को पहली डोज लगाकर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर और 48 लाख 94 हजार 469 दूसरी डोज लगाकर 9वें स्थान पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.