logo-image

मप्र में शिक्षकों के टीकाकरण के लिए 26 से चलेगा अभियान

मप्र में शिक्षकों के टीकाकरण के लिए 26 से चलेगा अभियान

Updated on: 23 Jul 2021, 07:05 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण एक अभियान के रूप में किया जायेगा। यह अभियान 26 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।

राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सभी कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 26 से 31 जुलाई में महाविद्यालयों और विद्यालयों के शिक्षकों के टीकाकरण के लिए अभियान संचालित किया जाए।

जारी किए गए निर्देशों के अनुसार टीकाकरण अभियान का आयोजन जिला मुख्यालय एवं विकासखंडों में सुविधा युक्त महाविद्यालयों का चयन कर तय तारीखों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जायेगा। इस अभियान में आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीके के प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.