logo-image

Sony Xperia XA1 ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके रिव्यू

एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की सबसे बड़ी ख़ासियत रियर और फ्रंट कैमरा है। रियर की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ 23 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर है

Updated on: 05 Jun 2017, 11:51 AM

नई दिल्ली:

सोनी कंपनी ने एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किए। डिज़ाइन के तौर पर देखें, तो दोनों स्मार्टफोन काफ़ी हद तक एक्सपीरिया एक्सए की तरह दिखते हैं। बड़े स्क्रीन वाले सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा से शुरू करें तो इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी2 900मेगाहर्ट्ज़ जीपीयू और 4 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ेंः Nokia3, Nokia5, Nokia6 भारत में 13 जून को होगा लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स

एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की सबसे बड़ी ख़ासियत रियर और फ्रंट कैमरा है। रियर की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ 23 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर है।

फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस सेंसर है जो फ्रंट फ्लैश, 23 एमएम वाई-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉड 7.0 नूगा पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई (4जी), एलटीई कैट6/4, जीएसएम जीपीआरएस/एज (2जी) और यूएमटीएस एचएसपीए+ (3जी) जैसे ऑफर दिए गए हैं।

और पढ़ेंः Lava, Xiaomi Redmi 4 से लेकर Honor 8 Lite तक मई में लॉन्च हुए ये 5 शानदार स्मार्टफोन

छोटे सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाकी सभी जानकारी एक्सीरिया ए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन जैसी ही हैं।

दोनों स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और गोल्ड कलर में मिलेगा। सोनी एक्सेसरी रेंज के तहत, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में स्टायल कवर स्टैंड भी लॉन्च करेगी। अलग-अलग बाजारों में फोन को अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया जाएगा।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें