logo-image

बढ़ रहा है हैकिंग का मामला, हैकर्स से ऐसे सेफ रखें अपना Facebook अकाउंट

फेसबुक का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ा हैं उतनी ही तेजी से इसकी हैकिंग की शिकायतें भी बढ़ गई है. हालांकि फेसबुक ने अपने यूजर्स का अकाउंट सेफ रखने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रखे हैं. अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट पूरी तरह सिक्योर रखना चाहते हैं तो ये जरूरी बातें ध्यान रखें.

Updated on: 15 Aug 2020, 03:15 PM

नई दिल्ली:

आज जब कोरोनावायरस (Coronavirus Covid-19) ने लोगों को घर में कैद कर दिया है तो सोशल मीडिया ही उनका सहारा बना हुआ है. कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों ने तेजी से सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल किया. इस साइट पर सभी ने परिवार के साथ बिताए पल के साथ ही खाने की तस्वीरें भी शेयर की. वहीं फेसबुक पर लोगों ने अपने वर्चुअल दोस्तों के साथ अपना टैलेंट भी शेयर किया जैसे, गाना, पेंटिग, डांस और अन्य वीडियो, तस्वीरें. यानि कि आप कह सकते हैं के फेसबुक लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका हैं, जहां वो हर चीज बेफिक्र अपलोड करते हैं.

और पढ़ें:फेसबुक कैसे लगाता है हानिकारक कंटेंट का पता, जानिए यहां

फेसबुक का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ा हैं उतनी ही तेजी से इसकी हैकिंग की शिकायतें भी बढ़ गई है. हालांकि फेसबुक ने अपने यूजर्स का अकाउंट सेफ रखने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रखे हैं. अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट पूरी तरह सिक्योर रखना चाहते हैं तो ये जरूरी बातें ध्यान रखें.

1. पासवर्ड के अलावा फेसबुक में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन की भी सुविधा है, जिसके तहत अगर कोई और आपकी अकाउंट से लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो आपके नंबर पर एक कोड आएगा जिसे डाले बिना लॉगिन नहीं हो सकता है. तो आज ही अपने फेसबुक अकाउंट पर ये सेटिंग करें, जिससे आपका डेटा सेफ रहें.

2. फेसबुक पर प्राइवेसी शॉर्टकट का ऑप्शन भी होता है. इसकी मदद से आप अपने अकाउंट की प्राइवेसी में बदलाव कर के उसे सेफ कर सकते हैं. ये आपको Settings में जाकर, Privacy मेन्यू में मिलता है. यहां टैप करके आप अपने अलग-अलग तरह डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं. इस एडवांस कंट्रोल ऑप्शन के ज़रिए यूज़र ये तय कर सकता है कि फेसबुक कैसे और कहां इस डेटा का इस्तेमाल करेगा. आप इस पर हर जरूरी चीजों की सेटिंग चेंज कर सकते हैं.