/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/22/91-helmet.jpg)
इंजीनियरिंग छात्रों का अनोखा आविष्कार (ANI)
कर्नाटक के बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के छात्रों ने रास्ता ढूंढ़ने के लिए एक अनोखा समाधान निकाला है। रास्ते को आसानी से ढूंढ़ने के लिए इन दो छात्रों ने 'नेविगेशन सिस्टम' का निर्माण किया है।
इसकी मदद से आप अपनी जगह तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच सकेंगे। कर्नाटक के इंजीनियरिंग छात्र योगेश और अभिजीत ने हेलमेट में 'ब्लूटूथ से लैस रूट मार्गदर्शक हेलमेट' बनाकर आपकी परेशानी का समाधान निकाला है।
#Karnataka: Engineering students Yogesh & Abhijeet say they have created a 'Bluetooth enabled route guiding helmet', which costs Rs 1500, add that the Bluetooth installed in the helmet, when connected to mobile, navigates the users with the help of Google maps. #Gulbargapic.twitter.com/wRjPPSPw9B
— ANI (@ANI) February 22, 2018
और पढ़ें: VIDEO: मुंबई में ट्रेन से फिसलकर गिरी महिला, सतर्क RPF जवान ने ऐसे बचाई जान
इस हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्ट किया गया है, जो मोबाइल से जुड़ा है। गूगल मैप्स की मदद से यह रास्ता नेविगेट कर आपको मज़िल तक पहुंचाएगा। इस हेलमेट की कीमत 1,500 रूपये से है।
एयरकंडिशन्ड हेलमेट
गुरुग्राम के कार्टरपुरी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नौंवी कक्षा के छात्रों ने सिर को ठंडा रखने वाला हेलमेट बनाया था।
सौर ऊर्जा से चलने वाले हेलमेट में कूलिंग सिस्टम लगाया है। इसके साथ ही हेलमेट में ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा भी है। देशी तकनीक से बनाये गए हेलमेट को बनाने में सिर्फ 1,000 रुपये का खर्चा आया था।
और पढ़ें: गुरुग्राम: प्राइवेट अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत, बेटे ने भरा 17 लाख का बिल
Source : News Nation Bureau