Karbon ने नया स्मार्टफोन ऑरापॉवर 4जी प्लस को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 5790 रुपये

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरापॉवर 4जी प्लस' लांच किया, जिसकी कीमत 5,790 रुपये रखी गई है।

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरापॉवर 4जी प्लस' लांच किया, जिसकी कीमत 5,790 रुपये रखी गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Karbon ने नया स्मार्टफोन ऑरापॉवर 4जी प्लस को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 5790 रुपये

ऑरापॉवर 4जी प्लस स्मार्टफोन

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरापॉवर 4जी प्लस' लांच किया, जिसकी कीमत 5,790 रुपये रखी गई है। यह 4जी वीओएलटीई सक्षम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Advertisment

इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है। साथ ही 16 जीबी का रोम दिया गया है, जिसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा इनबिल्ट फेस ब्यूटी विकल्प के साथ है, जो बेहतरीन सेल्फी के लिए उपयुक्त है और पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर्स के बाद अब आपके स्मार्टफोन पर हो सकता है रैनमवेयर वायरस का हमला, CIRT ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें:  कुलभूषण जाधव मामला: इंटरनेशनल कोर्ट में कैसे एक-एक कर खारिज हुई पाकिस्तान की दलील

Source : IANS

Karbonn Aura Power 4G Plus Karbonn Aura Power 4G Plus price
      
Advertisment