घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरापॉवर 4जी प्लस' लांच किया, जिसकी कीमत 5,790 रुपये रखी गई है। यह 4जी वीओएलटीई सक्षम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है। साथ ही 16 जीबी का रोम दिया गया है, जिसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा इनबिल्ट फेस ब्यूटी विकल्प के साथ है, जो बेहतरीन सेल्फी के लिए उपयुक्त है और पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है।
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर्स के बाद अब आपके स्मार्टफोन पर हो सकता है रैनमवेयर वायरस का हमला, CIRT ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: इंटरनेशनल कोर्ट में कैसे एक-एक कर खारिज हुई पाकिस्तान की दलील
Source : IANS