ब्रुनेई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139,847 हो गई है।
ब्रुनेई में 24 मार्च के बाद से कोरोना के मामले 1000 से कम आए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार तक ब्रुनेई की 420,000 लोगों की आबादी में से 62.6 प्रतिशत को कोरोना टीकों की तीन डोज दी गई हैं।
देश में कोरोना के खिलाफ फाइजर, बायोएनटेक, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और सिनोफार्म वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
ब्रुनेई में वर्तमान में 1,463 सक्रिय मामलों का इलाज और निगरानी की जा रही है। अबतक कोरोना से 138,167 मरीज रिकवर हुए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS